एनआईओएस से डीएलएड करने वाले टीईटी व सीटीईटी पास को ही नियोजन का लाभ 



एनआईओएस से डीएलएड करने वाले उन्हीं शिक्षकों को नियोजन का लाभ मिलेगा, जो टीईटी या सीटीईटी पास होंगे। हाईकोर्ट ने डीएलएड शिक्षकों को नियोजन में शामिल करने का आदेश दिया है, पर इसका फायदा लगभग 50 हजार शिक्षकों को होगा। निजी स्कूल के जो सीटीईटी उत्तीर्ण हैं, उन्हें ही प्राथमिक और मध्य स्कूल के नियोजन में आवेदन करने का मौका मिलेगा। सरकारी स्कूल के उन शिक्षकों को फायदा मिलेगा जो छठीं से आठवीं तक के शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन करना चाहते हैं। 


प्रशिक्षण मिला पर नहीं है प्रमाणपत्र
प्रदेश भर से दो लाख 63 हजार शिक्षकों ने एनआईओएस से डीएलएड किया है। इन्हें सरकार के सहयोग से एनआईओएस ने प्रशिक्षित किया है। लेकिन, इन के पास प्रमाणपत्र नहीं है। 


छठीं से 8वीं तक में शिक्षक बनने का मिलेगा मौका  
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने बताया कि एक से पांचवीं तक के 35 हजार के लगभग शिक्षक हैं जिन्हें इसका फायदा होगा!