दाद खाज खुजली का जड़ से इलाज: डॉ. सम्राट

दाद खाज खुजली का जड़ से इलाज कराने के लिए डॉ. सम्राट क्लिनिक नॉवेल्टी सिनेमा चौक मुज़फ्फरनगर पर सम्पर्क कर सकते हे।


डॉ सम्राट के कुछ घरेलू नुस्खे

दाद खाज खुजली(fungel infaction) के कारण- यह एक मौसमी बीमारी होती है जो बरसात के मौसम के बाद शुरू होती है बरसात मेंंंं भीग जाने पर या गीले कपड़े काफी देर तक पहने रखने से या फिर शरीर को सही तरह से साफ ना रखने के कारण होता है
बचाव के तरीके:
* रोज नहाए और साफ और खुले कपड़े पहने जो सूती होने चाहिए
* जिस जगह पर दाद या खुजली हुई है उस जगह के बाल साफ रखें क्योंकि पसीना बालों में रह जाता है और उससे ज्यादा खास होती है
* जिस जगह पर दाद खाज खुजली है वहां साबुन का प्रयोग ना करें
* सुबह उठने के तुरंत बाद आपके मुंह का जो बासी थूक होता है या जो लार होती है मुंह की उसे दाद वाली स्थान पर लगाएं इससे बहुत ही जल्दी फर्क पड़ता है
3. दाद में नीम का उपयोग:
अगर आपके घर आंगन के आसपास कहीं भी नीम का पेड़ हो तो उसके पत्तों को तोड़कर किसी बड़े बर्तन में पानी डालकर और उन पत्तों को डाल दें और चूल्हे पर उबाल ते रहे जिससे उन पत्तों का रस पानी में मिल जाए काफी देर तक उबालने के बाद उस पानी को छान लें और रोज नहातेे समय बाल्टी में उस पानी को मिलाएं सादे पानी के साथ यह दाद खाज खुजली में और फंगल इंफेक्शन में बहुत ही कारगर और उपयोगी वस्तु है


4. दाद खाज खुजली में उपयोग की जाने वाली दवाइं:
जात्यादि तेल: यह एक आयुर्वेदिक और तेल हैइसे नहाने के बाद शरीर को सुखाकर के दाद खुजली की जगह पर इस तेल का उपयोग करें खुजली भी बंद होती है और आराम भी मिलता हैऔर दाद भी जल्दी खत्म होता है
दिव्य कायाकल्प वटी एवं तेल:
 दिव्य कायाकल्प वटी इस गोली को रोज सुबह शाम खाना खाने के बाद लेना है और तेल को नहाने के बाद दाद वाली जगह पर लगाना है बाद में आप नींबू का रस या एलोवेरा के जली का भी उपयोग कर सकते हैं इससे भी दाद खाज खुजली में फायदा मिलता है ता है
5. परहेज:- खटाई तली हुई वस्तुएं और फास्ट फूड या जंक फूड का उपयोग ना करें इससे दाल और भी बढ़ सकता है ज्यादा गरम मसाला का खाना ना खाएं जितना हो सके उतना सादा सिंपल भोजन करें और बाहर का खाना ना खाएं