अधिवक्ता व लिपिक के परिचय पत्र बनाने का दीवानी न्यायालय मुजफफरनगर मे शिविर का आयोजन

दिनांक 10.01.2020 को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के In Re SuoMoto Relating to security & protection in all Court Compuses in State of UP vs State Moto security U.P.निर्देशानुसार जनपद मुजफफरनगर में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री एस0के0 पचौरी के कुशल निर्देशन में विद्वान अधिवक्तागण व लिपिकगण के परिचय पत्र बनाने हेतु एक शिविर दीवानी न्यायालय मुजफफरनगर के कम्यूनिटी हॉल में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार पचौरी द्वारा एवम् अन्य न्यायिक अधिकारीगण तथा जिला बार संघ के पदाधिकारीगण व सिविल बार संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।जिसमें दिनांक 01.01.2020 से 18.01.2020 तक आवेदन पत्र जारी करने के तिथि एवं आवेदन पूर्ण रूप से भरकर जमा करने की तिथि दिनांक 10.01.2020 से 20.01.2020 तक निर्धारित की गयी है।उक्त शिविर में समस्त अधिवक्तागण से आह्वान किया गया कि वे अपने अपने परिचय पत्र हेतु आवेदन पूर्ण रूप से भर जमा करे जिससे उनके परिचय पत्र जारी किये जा सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मुकीम अहमद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जिस प्रकार बिजनौर एवं मैनपुरी में न्यायालय कक्ष में घुसकर आपराधिक घटनाए कारित की है उस दृष्टि से माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने निर्देश जारी किया है तथा यह भी बताया कि जिस अधिवक्तागण एवं लिपिकगण के परिचय पत्र जिला जज द्वारा हस्ताक्षरित होगें तत्पश्चात उन्ही अधिवक्ताओं एवं लिपिकगण को न्यायालय परिसर में आने की अनुमति प्रदान की जायेगी। उ0प्र0 के जनपद न्यायाधीश उक्त कार्य को दिनांक 15.02.2020 तक पूर्ण रूप से सम्पन्न कर यह डाटा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद को अग्रसारित किया जायेगा। माननीय उच्च न्यायालय का यह कार्य उत्तर प्रदेश के जनपद न्यायालयों में सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है जिसमें विद्वान अधिवक्तगण एवं बार संघ पूर्ण सहयोग सहयोग प्रदान कर रही है। समस्त अधिवक्तागण वकील क्लर्क को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ए0डी0जे0 श्री बलराज सिंह ने सभी को इसके समस्त फायदे बताये।


शिविर में अत्याधिक संख्या में अविक्तागण एंव समस्त न्यायाधिकारीगण उपस्थित रहे।