22 जनवरी को होगी जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा का आयोजन

जिलाधिकारी महोदया के निर्देशो के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में कक्षा-5 से कक्षा-12 तक की की बालिकाओ के लिए दिनांक 22.01.2020 को जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा डी0ए0वी0 इण्टर काॅलेज, आर्य समाज रोड, मुजफ्फरनगर में आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा जूनियर एवं सीनियर दो श्रेणियो में आयोजित होगी। प्रतियोगिता के लिए दिनांक 20.01.2020 तक पंजीकरण कराये गये थे, जिसमें लगभग 2,000 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया है।
  दिनांक 22.01.2020 को डी0ए0वी0 इण्टर काॅलेज, मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 50 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंक नही दिया जायेगा। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन बालिकाओं को मोमैन्टो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा तथा अन्य 50 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को भी मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। यह परीक्षा 01 घण्टा 30 मिनट की होगी। परीक्षा अपराहन 01ः00 बजे से शुरू होकर अपराहन 02ः30 बजे तक होगी। बालिकाओं को परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने का समय दोपहर 12ः00 बजे निर्धारित है। 
    भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 20 जनवरी, 2020 से दिनांक 26 जनवरी, 2020 तक बेटी बचाओ बेटी पढाओ सप्ताह मनाया जा रहा है। यह अभियान नियमित रूप से जनपद में चलाया जाता रहेगा। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना जनपद में महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है, जिसका जिला स्तरीय अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी है।
   बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 22 जनवरी, 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हरियाणा के पानीपत से शुरू की गयी थी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना वर्तमान मंें भारत के 405 जिलो में संचालित है। योजना का मुख्य उद्देशय महिला-पुरुष लिंगानुपात में असमानता को दूर करना है। वर्ष 2015 में योजना के प्रारम्भ होने के बाद से जन्म पर लिंगानुपात की दर में नियमित रूप से वृद्धि हो रही है। जनपद मुजफ्फरनगर में वर्ष 2014-15 में जन्म पर लिंगानुपात की दर (ब्ैत्) 889 थी जो वर्ष 2018-19 में बढकर 934 हो गयी है। योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में विभिन्न प्रकार के जनजागरुकता कार्यक्रम नियमित रूप से कराये जा रहे है, जिनका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहा है।