उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की 24 दिसंबर को होने वाली जूनियर असिस्टेंट और 26 दिसंबर को होने वाली कंप्यूटर ऑपटेर की परीक्षा टली

 


नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की 24 दिसंबर को होने वाली जूनियर असिस्टेंट और 26 दिसंबर को होने वाली कंप्यूटर ऑपटेर की परीक्षा टाल दी गई है. अब दोनों परीक्षाएं जनवरी में होंगी. दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में विरोध-प्रदर्शन के चलते इंटरनेट बंद किया गया है. इस वजह से छात्रों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में आयोग ने परीक्षा टालने का निर्णय लिया. 


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक, 'रविवार को आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें दोनों परीक्षाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और अभ्यर्थियों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठा. बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों के डीएम ने जानकारी दी है कि छात्रों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत और अन्य तकनीकी वजहों से निर्धारित तिथि पर परीक्षा आयोजित करना मुश्किल है और उन्होंने परीक्षा की डेट बदलने का भी अनुरोध किया है.' 


UPSSSC के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक, 'बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 दिसंबर को होने वाली जूनियर असिस्टेंट (कनिष्ठ सहायक) की परीक्षा अब 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी. जबकि 26 दिसंबर को होने वाली कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा 10 जनवरी को होगी. अभ्यर्थी परीक्षा की पाली और केंद्र आदि की जानकारी आयोग की वेबसाइट से ले सकते हैं.