टीम इंडिया को अगला MS Dhoni जल्दी नहीं मिलेगा, BCCI अध्यक्ष ने भी मानी ये बात

टीम इंडिया को अगला MS Dhoni जल्दी नहीं मिलेगा, BCCI अध्यक्ष ने भी मानी ये बात


नई दिल्ली, बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि MS Dhoni ने अपने भविष्य को लेकर टीम के कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं से जरूर बात की होगी। धौनी वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। गांगुली ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि धौनी ने कप्तान से बात की है तो मुझे इस बात का भी यकीन है कि चयनकर्ताओं से भी बात की होगी। मुझे नहीं लगता कि ये जगह इन सब बातों के लिए ठीक है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि धौनी जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है। 


धौनी के भविष्य के बारे में गांगुली ने साफ तौर पर कहा कि वो आगे क्या करना चाहते हैं ये पूरी तरह से उनका फैसला होगा। मैंने उनसे बात नहीं की है, लेकिन वो भारतीय क्रिकेट के चैंपियन हैं। गांगुली ने कहा कि आपको अगला MS Dhoni जल्दी नहीं मिलेगा, लेकिन ये उन्हें ही तय करना है कि वो खेलना चाहते हैं या नहीं। ये पूरी तरह से उनका फैसला होगा। धौनी ने अपने भविष्य को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है। 


सौरव गांगुली ने इसके अलावा भारतीय टीम द्वारा आइसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने के सवाल पर कहा कि इस बारे में मैं विराट और टीम के कोच रवि शास्त्री से बात करूंगा। भारत ने अपना आखिरी आइसीसी टूर्नामेंट साल 2013 में धौनी की कप्तानी में ही जीता था। भारत ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। उसके बाद से भारत एक भी आइसीसी खिताब नहीं जीत पाया है। 


अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप खेला जाना है इसके बारे में गांगुली ने कहा कि भारत ये टूर्नामेंट जीत सकता है और इसे लेकर मेरे पास कुछ सुझाव है, लेकिन मैं सार्वजनिक मंच पर इसके बारे में बात नहीं कर सकता। भारत को इस प्रारूप में पहले बल्लेबाजी करने पर कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और इसमें सुधार करने की जरूरत है