सलमान खान के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने ली तलाशी


सलमान खान के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने ली तलाशी









हाल ही में मुंबई पुलिस को एक ई-मेल मिला जिसमें बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बता दें कि 4 दिसंबर को मुंबई पुलिस को यह धमकी भरा ई-मेल मिला था। इसके बाद सलमान का घर खाली करा लिया गया था। 

पुलिस को एक धमकी भरा मेल मिला था। इसमें लिखा था, 'बांद्रा में गैलेक्सी, सलमान खान के घर में 2 घंटे में ब्लास्ट होगा। रोक सकते हो तो रोक लो।' इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और बॉम्ब डिटेक्शन टीम के साथ सलमान के घर पहुंची। इसके बाद बिल्डिंग में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। इसके बाद परिवार को वापस अपने फ्लैट में आने दिया गया। 
पुलिस जांच में पता चला कि यह ई-मेल गाजियाबाद से एक 16 साल के लड़के ने भेजा था। लड़के को पकड़ने के लिए गाजियाबाद पुलिस को भेजा गया तो लड़का बचने के लिए तीस हजारी कोर्ट में जाकर छिप गया। बड़े भाई के मनाने के बाद वह घर आया। बांद्रा पुलिस ने हाजिर होने का नोटिस भेज दिया है।