रोहित का यह वन-डे अंतरराष्ट्रीय करियर का 28वां शतक
 


भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम के वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे 'हिटमैन' रोहित ने वाइजैग में शानदार शतक लगाया।


रोहित का यह वन-डे अंतरराष्ट्रीय करियर का 28वां शतक है। उन्होंने 34वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 107 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की।


वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे भारतीय और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा शतकों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के 27 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और साथ ही श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या (28 शतक) की बराबरी कर ली।