राह से हटाए जाएंगे रोड़े और पत्थर..दिए दिशा-निर्देश

राह से हटाए जाएंगे रोड़े और पत्थर..दिए दिशा-निर्देश

जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने एहतियातन रास्ते में पड़े ईंट रोड़े हटवाने को लेकर अधीनस्थों से कहा है। तीन जगहों पर संप्रदाय विशेष के लोगों से ज्ञापन लेने के बाद पुलिस जिम्मेदारों से संपर्क...


मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पुरकाजी में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने एहतियातन रास्ते में पड़े ईंट रोड़े हटवाने को लेकर अधीनस्थों से कहा है। तीन जगहों पर संप्रदाय विशेष के लोगों से ज्ञापन लेने के बाद पुलिस जिम्मेदारों से संपर्क साधने में जुटी है। ब्लाक व नगर पंचायत कर्मचारियों की ड्यूटी शांति व्यवस्था के लिए लगाई गई है। सीएए के विरोध के चलते गत सप्ताह जुमे के दिन शहर में जमकर हिसा हुई थी। इस बार प्रशासन किसी भी तरह की ढिलाई देने के मूड में नहीं है।


नगर पंचायत के ईओ मनोज यादव ने बताया कि अफसरों के आदेश पर रास्तों में पड़े ईंट और पत्थरों को हटवाया जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियों को सफाई पर लगाया गया है। बीडीओ अरुण कुमार ने बताया कि गांवों के हालात को लेकर सचिवों से रिपोर्ट लेकर ऊपर भेजी जा रही है। गुरुवार को नगर पंचायत के बाहर, पूर्व चेयरमैन तारिक मुस्तफा के अलावा सपा नेताओं से कोतवाल ने ज्ञापन लिए थे। कुछ लोगों ने ज्ञापन न देकर ऐसे ही पुलिस प्रशासन के सहयोग की बात कही है। पुलिस किसी का भी ज्ञापन लेने से इंकार नहीं कर रही हैं। गुरुवार दोपहर में थाना परिसर में कोतवाल ने अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। देर रात तक पुलिस लोगों से शांति की अपील करती नजर आई। चिह्नित जगहों व मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मियों व जिम्मेदार लोगों की डयूटी लगा दी गई है। इंटरनेट नहीं खुलने से लोग हलकान


पुरकाजी : करीब सप्ताह भर से बंद नेटवर्क को अफसरों ने जुमे से पहले खोलने से साफ इंकार कर दिया है। नेट नहीं चलने से लोग हलकान है। काम धंधे को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से कारोबारियों की करोड़ों की पेमेंट और आर्डर अटके पड़े हैं। ब्राडबैंड की सेवा भी कमजोर पड़ने से बैंक शाखाओं का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। लोगों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि आसपास सहारनपुर, मेरठ, शामली आदि जनपदों में नेट सेवा चालू है, जबकि जनपद में इंटरनेट करीब सप्ताह भर से बंद पड़ा है। वहीं सूत्रों की माने तो अफसर जुमे के हालात देखने के बाद ही अफसर नेट सेवा को खोलेंगे। 


इन्होंने कहा..


ज्ञापन लेकर सभी से शांति की अपील की जा रही हैं। इस सबके बावजूद माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


- हरसरन शर्मा, प्रभारी निरीक्षक, पुरकाजी।