फर्जी एंकाउंटर मामले में नपे विजय नगर थाने के पूर्व एसएचओ, 10 पर मुकदमा दर्ज

फर्जी एंकाउंटर मामले में नपे विजय नगर थाने के पूर्व एसएचओ, 10 पर मुकदमा दर्ज


गाज़ियाबाद-एनसीआर के थाना विजयनगर क्षेत्र में एक युवक को घर से उठाकर एनकाउंटर करने के मामले में थाने के पूर्व एसएचओ समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित युवक ने इस मामले में अदालत में अर्जी दाखिल की थी, जिसके बाद 19 दिसंबर को अदालत ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया था। अदालत के आदेशानुसार बुधवार को पूर्व एसएचओ श्यामवीर सिंह,एसआई कविश मलिक, एसआई ब्रह्मपाल सिंह, कॉन्स्टेबल मनोज बालियान,विपिन, मोनी उर्फ राजकुमार, अनुज व तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ किडनैप कर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।दरअसल विजयनगर पुलिस ने विजयनगर के सेक्टर-11 में रहने वाले आमिर नाम के एक युवक का एनकाउंटर करते हुए पैर में गोली मारी थी। इस मामले में उसकी बहन यासमीन ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि 17 जून 2019 को पुलिस ने उसके भाई आमिर और दोस्त फरमान व शाहवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद आमिर सरेंडर करने के लिए जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इससे इंकार कर दिया था।इसके बाद अगले दिन वह कोर्ट पहुंचे। जहां पेपर पूरे नहीं होने कारण वकील ने अगले दिन आने को कहा था। इस दौरान पुलिस ने उसके भाई को कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर घर से उठाया और उसका एनकाउंटर दिखा दिया।