जिला न्यायालय मुज़फ्फरनगर व कलेक्ट्रेट में आयोजित
दिनांक 14.12.2019 दिन शनिवार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।
आज दिनांक 14.12.2019 दिन द्वितीय शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई
दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संजय
कुमार पचौरी अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में अधिवक्तागण, वादकारीगण व न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, बैंक व बीमा कम्पनी के अधिकारीगण द्वारा सक्रिय रूप से भागीदारी की गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मु0नगर के सचिव श्री मुकीम अहमद (सि जज0 वरिष्ठ प्रभाग)
द्वारा यह बताया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय मु0नगर के 2012 मुकदमें निस्तारित कर 10,60,835 रू0 अर्थदण्ड वसूल किया गया। इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित 46 वादों का निस्तारण हुआ तथा 1,73,48,500 (एक करोड़ तिहत्तर लाख अड़तालीस हजार पांच सौ रू0) प्रतिकर के रूप में दिलाये गये कुटुम्ब न्यायालय द्वारा कुल 35 वाद निस्तारित किये गये।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री डॉ० अजय कुमार द्वारा कुल 46 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का निस्तारण पक्षकारों के मध्य सुलहनामा के आधार पर करते हुए पीढ़ित पक्षों को कुल 1,73,48,500 (एक करोड़ तिहत्तर लाख अड़तालीस हजार पांच सौ रू0) की धनराशि दिलायी गयी इसके अतिरिक्त कुल 49 प्रकीर्ण वादों का भी
निस्तारण इस लोक अदालत में किया गया है, यह संख्या आज तक की सबसे अधिक संख्या है। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा निस्तारित किये गये मामले की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोटर दुर्घटना क्लेम से सम्बन्धित वादकारियों को अब न्यायालय में नही भटकना पड़ेगा।
जिलाधिकारी मुनगर के द्वारा तथा अपर जिलाधिकारी एस०डी०एम० तथा विभिन्न तहसीलों के द्वारा 3690 मुकदमों का निस्तारण किया गया।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा भागिता की गयी। बैंकों द्वारा 351 बैंक ऋण मामले निस्तारण कराके कुल 4,24,13,470 रू0 (चार करोड चौबीस लाख तेरह हजार चार सौ सत्तर रूपये) का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कराके प्राप्त किये। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के कुशल समापन पर नोडल अधिकारी श्री ओमवीर सिंह, अपर जिला जज द्वारा सभी उपस्थित अधिकारीगण व कर्मचारीगण का आभार व्यक्त किया गया।
इस प्रकार जनपद मुजफ्फरनगर से कुल 6053 मामलों का निस्तारण किया गया।
जिला न्यायालय मुज़फ्फरनगर व कलेक्ट्रेट में आयोजित दिनांक 14.12.2019 दिन शनिवार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।