जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब
मुजफ्फरनगर।
जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है आबकारी निरिक्षको की टीम*
*तो वही अपने मुखबिर की सूचना पर लगातार अवैध शराब पकड़ कर आमजन को राहत प्रदान कर रही हैं*
आबकारी इंस्पेक्टर प्रभात तिवारी को मुखबिर की सूचना मिली कि थानां जानसठ क्षेत्र के ग्राम राजपूर कला में एक घर मे अवैध शराब का कारोबार चल रहा हैं जिसपर आबकारी इंस्पेक्टर प्रभात तिवारी ने अपने साथ आबकारी इंस्पेक्टर,शैलेश कुमार व कमलेश्वर एवं स्थानीय जानसठ पुलिस को साथ लेकर ग्राम राजपुर कला में मुखबिर की बताई जगह दबिश दी तो मौके से अवैध शराब का कारोबार करने वाले नरेंद्र पुत्र भरतारा पुलिस को देखर भागने में सफल हो गया तो वही आबकारी विभाग व स्थानीय जानसठ पुलिस ने जब नरेंद्र के घर की तलासी ली तो वहां एक प्लास्टिक के थैले में 25 पोववे अवैध विदेशी मदिरा करेजी रोमियो फ़ॉर सेल अरुणा चल राज्य की शराब बरामद की है
*तो वही आरोपी नरेंद्र के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत जानसठ थाने में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है*