इको बैग प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

*इको बैग प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन*


 मुजफ्फरनगर
गांधी 150 वर्ष के अवसर पर "प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान" 2019 के तत्वावधान में आज दिनांक नगर पालिका परिषद टाउन हॉल मैदान (मुजफ्फरनगर) में सामाजिक संस्था ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में इको बैग प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची ईओ नगर पालिका विनय कुमार मणि त्रिपाठी  नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर डॉ राठी,जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन बलजीत सिंह व प्रयत्न संस्था से असद फारूकी के साथ कई पदाधिकारियों ने प्रोग्राम में हिस्सा लेकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। युवा समाजसेवी निधीश राज गर्ग एवं वरिष्ठ छायाकार एवं चित्रकार संजय धीमान, सरदार गुरबचन सिंह व सिख समाज के नेता व समाजसेवी सरदार सतनाम सिंह हंसपाल ने प्रोग्राम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। 


स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार  बलजीत सिंह ने प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संस्थाओं को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 जो कि जनवरी माह में शुरू हो रहा है सभी को मिलकर जन सहभागिता द्वारा कामयाब करने के लिए एक साथ कार्य करना होगा। ह्यूमैनिटी संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर एनएच जैदी ने कहा कि हमें प्लास्टिक डिस्पोजल का बहिष्कार करना होगा ताकि प्लास्टिक मुक्त भारत का सपना सफल हो सके। निधीश राज गर्ग ने कहा कि हमें विद्यालयों कॉलेजों में स्वच्छता का अभियान कर छात्र छात्राओं को जागरूक करना होगा। ह्यूमैनिटी संस्था के उपाध्यक्ष फ़ैज़ उर रहमान ने कहा कि सबसे पहले हमें अपने आसपास के नागरिकों को ही जागरूक करना होगा अपने क्षेत्रों को ही स्वच्छ रखना होगा। डॉ तरन्नुम सिद्दीकी डीएमसी यूनिसेफ ने कहा कि यदि हम अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी ले ले तो स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हो सकेगा। नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कि हमें बीते हुए जमाने की भांति  ही कपड़ों के बैग व थेले आदि सामानों का इस्तेमाल अपने साधारण जीवन में लाना होगा। 


*"स्वच्छता ही सेवा है" कार्यक्रम में समाज सेवियों व संस्थाओं को किया गया सम्मानित*
प्रोग्राम को सफल बनाने में उदय फाउंडेशन से निधीश राज गर्ग,  एंटी करप्शन सेल समस्त टीम, प्रयत्न संस्था, स्माइल सोसाइटी, आदि संस्थाओं व सरदार सतनाम सिंह हंसपाल ,संदीप मित्तल संजय धीमान व *सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुज़फ्फरनगर* अजमत प्राइमरी इंटर डिग्री कॉलेज चिल्ड्रन हैप्पी होम ज़ैनबिया गर्ल्स कॉलेज प्राइमरी सूजडू 01 जैन कॉलेज आदि का सहयोग रहा। साथ ही समस्त समाजसेवियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया। कार्येक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 हेतु समर्थ प्रकाश, नीतीश राज गर्ग ,सतनाम  सिंह हंसपाल,अनुराग सिंघल को ब्राड अम्बेसडर बनाया गया। कार्येक्रम में मुस्लिम महिलाओं में खासा जोश देखने को मिला...