घर से ऑफिस जा रही थी युवती, चालक के छेड़छाड़ करने पर चलते टैंपा से कूदी, फिर जो हुआ....

घर से ऑफिस जा रही थी युवती, चालक के छेड़छाड़ करने पर चलते टैंपा से कूदी, फिर जो हुआ....


मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार को एक टैंपो में बैठी युवती के साथ चालक और उसक साथी ने छेड़छाड़ कर दी। छेड़छाड़ करने पर युवती चलते ऑटो से कूद गई लेकिन मनचले चालक ने उसे  फिर से पकड़ लिया। इस पर युवती ने शोर मचा दिया जिस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और  मनचलों की जमकर धुनाई कर दी। 


कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवती ऑफिस जाने के लिए घर से निकली थी। यहां सड़क पर टैंपो रुकते ही युवती उसमें बैठ गई। रास्ते में टैंपो चालक और उसके साथी ने युवती के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। 


युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो टैंपो चालक के दोस्त ने भी युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। खुद को घिरता देख युवती चलते टैंपो से कूद गई। लेकिन टैंपों के चालक और उसके दोस्त ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। 


मनचलों ने युवती का पीछा कर उसे दिल्ली मेरठ हाइवे स्थित दबका चौपले पर फिर से पकड़कर खींच लिया और उसके साथ जबरदस्ती पर उतर आए। इस दौरान युवती मामूली घायल भी हो गई। इसके बाद युवती ने मदद के लिए शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और युवती को बचाया। 


मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और टैंपो चालक और उसके दोस्त को दबोच लिया। गुस्साई भीड़ ने दोनों की जमकर धुनाई की और टैंपो में भी तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं भीड़ ने मनचलों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई। उनसे पूछताछ की जा रही है।