गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए छात्र बने लुटेरे

गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए छात्र बने लुटेरे, चार गिरफ्तार 


गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए छात्र लुटेरे बन गए। 12वीं के टॉपर ने लुटेरों का गैंग बनाकर दर्जनों वारदातों को अंजाम दे डाला। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को इस गैंग का भंडाफोड़ किया। आरोपियों की निशानदेही पर एक कार, दो बाइक और अन्य लुटा सामान बरामद किया है 


एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी डॉ. एएन सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर गैंग के चार बदमाश दीपांशु नागर निवासी एची किला परीक्षितगढ़, ओम शर्मा निवासी ईश्वरपुरी ब्रह्मपुरी, हनी निवासी प्रगति नगर सिविल लाइन और देवांश मलिक उर्फ किट्टू निवासी भावा नंगला थाना सरूरपुर को मीडिया के सामने पेश किया। 


एसएसपी ने बताया कि यह नया गैंग बनाया गया, जोकि शहर में डेढ़ महीने से लगातार लूटपाट कर रहा था। आरोपियों ने लूट की 12 वारदातों को कबूला है। सभी आरोपी छात्र हैं महंगे शौक पूरा करने के लिये शहर में लूट कर रहे थे। इस गिरोह के टारगेट पर शराब पीकर जाते युवक, अकेला व्यक्ति, बुजुर्ग व्यक्ति और रात में अकेले जाते युवक होते थे। 


गिरोह से तीन तमंचे, एक चाकू भी बरामद हुआ है। शुक्रवार रात यह गिरोह बहचौला से लुटी हुई कार से मवाना में वारदात को करने देने जा रहा था। साइबर सेल प्रभारी सुभाष अत्री और एसओ इंचौली वरुण शर्मा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बहचौला के पास घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 


पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना दीपांशु नागर है, जोकि इंटर में टॉपर्स रहा है। गणित में उसके 98 प्रतिशत नंबर आए थे। वह कंपीटीशन की तैयारी में लगा था। ओम शर्मा 12वीं कर चुका है। फिलहाल एक कंपनी में जॉब करता है। हनी पढ़ाई के साथ एक वाटर सप्लाई की कंपनी में काम करता है। दीपांशु मलिक भी 12 का छात्र बताया गया।  


ये चर्चित वारदातें कीं कुबूल
1. तीन दिसंबर को देदवा गांव के पास युवक से 28 हजार रुपये और बाइक छीनी थी। लुटी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था, जिसके बाद बदमाश बाइक को जंगल में छोड़कर भाग गया थे।
2. चार नवंबर को सिविल लाइन क्षेत्र के यादगार पुर चेक पोस्ट पर मिल्ट्री फार्म के पास भाजपा नेता के भतीजे आशीष सिंघल निवासी दिनेश विहार बागपत रोड टीपीनगर से स्कूटी और 19400 रुपये लूटे थे।
3. पांच नवंबर को मेडिकल के मिलिट्री फार्म के पास एक बाइक छीनी थी।
4. 21 नवंबर को बागपत फ्लाईओवर के पास गोली मारकर कार छीन ली।
5. 25 नवंबर को भोला रोड पर मोबाइल छीनने का प्रयास किया। लूट में विफल होने पर बदमाशों ने उसको गोली मार दी।
6. एक महीने पहले मेडिकल में डाक्टर से मोबाइल छीना था। 
7. एक महीने पहले आरोपी दीपांशु ने मवाना के तीगरा में नहर की पुलिया के पास एक महिला से कुंडल छीने थे। 
8. 25 नवंबर को स्विफ्ट गाड़ी परतापुर के पूठा गांव के पास लूटी थी। 
9. 26 नवंबर को परतापुर क्षेत्र के 108 आरएएफ यूनिट के पास बाइक और नकदी लूटी थी। 
10. छह दिसंबर को बहचौला के रास्ते पर बदमाशों ने बाइक छीनी।