डीएम-एसएसपी के जाते ही मीनाक्षी चौक पर गर्मागर्मी

डीएम-एसएसपी के जाते ही मीनाक्षी चौक पर गर्मागर्मी



मुजफ्फरनगर शहर के मीनाक्षी चौक पर काफी देर तक जमे रहे डीएम और एसएसपी के जाते ही वहां एक ही समुदाय के दो पक्षों में कहासुनी का माहौल बन गया। खालापार के कुछ लोगों के तंज कसने से अमन का पैगाम दे रहे उलेमा कारी खालिद गुस्सा गए। काफी देर तक वहां दोनों पक्षों में टीका-टिप्पणी चलती रही। बाद में माहौल को देखते हुए जिम्मेदार लोग कारी खालिद को अपने साथ ले गए।


शुक्रवार के अलर्ट को लेकर जिला प्रशासन सड़कों था। डीएम सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव अन्य अधिकारी और फोर्स के साथ जगह-जगह का हाल लेने के साथ स्थानीय जिम्मेदार लोगों से संवाद स्थापित करने में लगे रहे। सुबह के समय मीनाक्षी चौक पर डीएम-एसएसपी ने ड्रोन कैमरे की मदद से मीनाक्षी चौक से ही खालापार क्षेत्र के अंदर की गलियों का नजारा देख हाल को भांपने के प्रयास किए। काफी देर तक ड्रोन कैमरे से अंदर का नजारा देखने के बाद उन्होंने वहां मौजूद खालापार के कुछ स्थानीय लोगों से भी वार्ता की। इसी दौरान वहां उलेमा कारी खालिद भी आ गए। कारी खालिद को देख डीएम और एसएसपी ने उनसे वार्ता करते हुए क्षेत्र की स्थिति जानने की कोशिश की। वार्ता के दौरान कुछ लोगों ने कारी खालिद का परिचय शाही इमाम के तौर पर पेश कर दिया। बतौर इमाम के रूप में दिल्ली से पहुंचे टीवी पत्रकारों को भी इंटरव्यू दिए गए। कुछ देर बाद डीएम-एसएसपी मीनाक्षी चौक से चले गए तो तुरंत ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने कारी खालिद को शहर इमाम बताकर गफलत फैलाने पर आपत्ति जता दी। टीका-टिप्पणी को लेकर कारी खालिद ने कड़ा एतराज दर्ज कराया। गर्मागर्मी बढ़ने पर कुछ अन्य लोग बीच में घुसे और शहर के माहौल का वास्ता देकर दोनों को शांत करने का प्रयास किया। माहौल शांत करने को एक पक्ष को वहां से ले जाया गया। इस गर्मागर्मी के बीच कुछ सभासद भी वहां मौजूद रहे