CTET Result Dec 2019: जानें कब घोषित होगा परिणाम

CTET Result Dec 2019: जानें कब घोषित होगा परिणाम
 परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख निकल चुकी है अब आवेदकों को इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है जो अब किसी भी समय घोषित किया जा सकता है...
 केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2019 का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया था। सीबीएसई के मुताबिक इस परीक्षा में 28.32 लाख आवेदकों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा की आंसर की 22 दिसंबर 2019 को जारी कर दी गई थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 25 दिसंबर 2019 थी।


आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदकों को 4 दिन का समय दिया गया था। इसके लिए आवेदकों को प्रति आपत्ति 1 हजार रुपए जमा करवाने थे। अगर कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो फिर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी और उसके आधार पर ही रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा। सीबीएसई के मुताबिक इस परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा आयोजित होने के छह हफ्तों के भीतर जारी किया जाएगा। लेकिन सीबीएसई के पुराने रिकॉर्ड को देखें तो रिजल्ट तय समय से काफी पहले ही जारी कर दिया जाता है।


अगर आंसर की पर जताई कोई आपत्ति सही नहीं पाई जाती तो रिजल्ट अगले हफ्ते भी जारी किया जा सकता है। माना जा रहा है अगले दो हफ्तो के भीतर सीटेट परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जनवरी के पहले हफ्ते में भी रिजल्ट घोषित होने की खबरें मीडिया में चलाई जा रही हैं हालांकि सीबीएसई ने रिजल्ट घोषित होने की किसी तारीख का खुलासा नहीं किया है लेकिन अगले हफ्ते के बाद किसी भी समय रिजल्ट घोषित हो सकता है। अगर आपने यह परीक्षा दी है तो आपको लगातार सीटेट 2019 वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है।