ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन पिछले 4 वर्षों से समाज सेवा करती आ रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्था ने युवाओं के हुनर(गायन, नृत्य, अभिनय, मॉडलिंग) को निखारने के लिए एक प्रोडक्शन हाउस कंपनी की स्थापना की है। कंपनी अपना पहला कवर सांग लेकर आ रही है जिससे बच्चों के हुनर को एक नई उड़ान मिले। संस्था ने अपने पहले गाने का पोस्टर मारवाड़ी भोज पर रिलीज़ किया। जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर दानिश थानवी रहे जिन्होंने पोस्टर को रिलीज किया। संस्था के अध्यक्ष फैसल काज़मी ने बताया कि ये गाना एक स्कूल लव स्टोरी पर है। जिसमें नोएडा के मशहूर मॉडल एवम मिस्टर दिल्ली के खिताब से नवाजे गए रमज़ान खान मुख्य भूमिका में हैं साथ मे अहमद अंसारी, हरयाणवी कलाकार रियांशु गुज्जर साथ मे काम करते नज़र आएंगे। गाने का डायरेक्शन आमिर रॉक ने किया। यह गाना एक जुलाई को ब्राइट फ्यूचर एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा।
गाने में नोएडा दिल्ली सहारनपुर आदि के कलाकारों ने काम किया है। संस्था के सचिव शारुख चौधरी ने बताया कि कंपनी आने वाले समय मे एल्बम सांग, शार्ट फ़िल्म तथा वेब सीरीज पर काम करेगी जिस से युवाओं को एक नया प्लेटफॉर्म मिलेगा। अंत मे संस्था के पदाधिकारी ने सभी मीडिया पत्रकारों का धन्यवाद किया। प्रोग्राम में शारुख चौधरी, मुहम्मद मोनिस, पृथिवी शर्मा, विक्की चावला आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।