योग से मिलती है तनमन को शान्ति:रीना अग्रवाल

छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सिप अबेकस नई मंडी ने हमेशा की तरह बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए योग दिवस का आयोजन किया।


चीन देश के घात लगाकर हमले में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के उपरांत योग का ऑनलाइन पाठ रीना अग्रवाल द्वारा सभी लिंक से सेमिनार में जुड़े बच्चे और अभिभावकों को कराया गया।


लॉकडाउन के समय में जहां लोग एवं बच्चे अपने घर पर ही रहने के लिए मजबूर है तब ऐसे समय में सिप अबेकस ने मंडी की शाखा ने बच्चों के साथ ऑनलाइन योग दिवस मनाया इस वर्षयोगदिवस की थीम योगा एट होम एंड योगा विद फैमिली इस टीम को ध्यान में रखते हुए घर पर रहते हुए ही लगभग 100 से ज्यादा बच्चों ने अपने माता पिता एवं परिवार के साथ  घर पर ही योगासन किए


सेंटर डायरेक्टर रीना अग्रवाल ने बच्चों को ऑनलाइन योगासन करवाएं एवं एवं उनका उनके जीवन में मैं तो समझाया साथ ही उनको रोज सवेरे योग करने के लिए प्रेरित भी किया सभी बच्चों अभिभावकों ने इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी की इससे पूर्व लोक डाउन के पश्चात से ही सिप अबेकस ऑनलाइन कला से चला कर अपने बच्चों को घर बैठे उसके स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रोत्साहित कर रहा है इसके साथ साथ आज बच्चों ने फादर्स डे भी मनाया और बच्चों ने अपने पिता के लिए अपनी भावनाएं ग्रीटिंग कार्ड वीडियो कुछ कुकिंग रेसिपीज और डांस परफॉर्मेंस आदि के माध्यम से व्यक्त की तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी बच्चों और अभिभावकों को कोविड-19 को लेकर जागरूक रहने का संदेश भी दिया गया।


सेंटर डायरेक्टर रीना अग्रवाल ने