मदरहुड विश्वविद्यालय में सात दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय योग शिविर का शुभारंभ

मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की की ओर से सात दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए दीन मोहम्मद राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह ने कहा कि योग हमारी संस्कृति की आत्मा हैं, आदिकाल से योग हमारी संस्कृति और विचारधारा का हिस्सा रहा है। आज योग के महत्व को सारी दुनिया ने माना और पहचाना है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र शर्मा ने योग शिविर में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी शिविर के आयोजक डॉ वी के शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग से मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में लाभ प्राप्त होता है। योग से हम अनेक प्रकार की बीमारियों से बचे रह सकते हैं डॉ शर्मा ने बताया कि शिविर प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित होगा। डॉ अनूप बलूनी ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि यदि हम अपने मन और शरीर को एक लय में साध ले तो जीवन के उच्चतम शिखर को छू सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ आर के श्रीवास्तव ने कहा कि योग के द्वारा विभिन्न मानसिक राज्यों से मुक्ति संभव है। शिविर में पहले दिन 175 छात्र छात्राओं ने योग शिविर का लाभ उठाया कार्यक्रम में कार्यक्रम सचिव डॉक्टर नीलम शर्मा योग प्रशिक्षक कुमारी रेणु मलिक ने


फ़ोटो- डॉ. रणवीर सिंह


अपने विचार व्यक्त किए