सीएम आपदा राहत कोष में केंद्रीयमन्त्री को दी 5 लाख 3500 की सहायता राशि

मुजफ्फरनगर


आज ईट निर्माता कल्याण समिति के तत्वाधान में रुपए 5,03,500/- के चेक्स माननीय मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में  केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान को उनके आवास एटूजेड कॉलोनी में सौंपने का कार्यक्रम हुआ। 


देश में कोविड-19 की विषम परिस्थितियों  को देखते हुए जिले के भट्टा स्वामियों ने सहायतार्थ एक छोटी सी भेंट देने की कोशिश की। ईट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने भट्टों से स्वच्छता प्रमाण पत्र समाप्त करके व्यवसाय के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने भट्टा संचालन का आदेश जारी करके जहां एक तरफ भट्टा मालिकों को राहत प्रदान की वहीं दूसरी तरफ लेबर की रोटी रोजी का प्रबंध हो सका।


प्रमोद कुमार ने मीडिया का जवाब देते हुए कहा कई सालों से किसानों के पुराने ट्रैक्टर और भट्टा आदि को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा था वह कोरोना परिस्थिति में बिल्कुल झूठ का पुलिंदा साबित हुआ। 


आज पूरे एनसीआर में सभी भट्टा संचालित हैं लेकिन प्रदूषण नॉर्मल। उन्होंने कहा कि हम पिछले 2सालों से भारत सरकार को चिट्ठी लिखकर यह कह रहे हैं थे कि वाहनों की उम्र की बजाय प्रदूषण के मानक तय हो लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। 
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने सभी भट्ठा मालिकों को आश्वस्त किया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। 


समिति महामंत्री बलराम तायल, समिति उपाध्यक्ष राजेश राणा जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी आदेश त्यागी, नवीन चेयरमैन, अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह, वेद प्रकाश ,बिट्टू, रामपाल प्रमुख, कृष्णपाल, करणवीर प्रधान , धीरज राठी ,रमेश चेयरमैन, इसरार, डॉक्टर बिजेद्र एवं मोहन राठी आदि मौजूद रहे।