सरकार ने रेड जोन में भी शराब के ठेके खोलने के आदेश, मुज़फ्फरनगर में खुलेंगे या नही फैसला डीएम करेंगी...!

 


मुजफ्फरनगर-


जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के एक आदेश व्हाट्स ग्रुप पर वायरल हो रहे है जिसमे ये कहा जा रहा है कि शराब की दुकान खोलने के शासन के कोई आदेश नहीं है |ध्यान से पढ़े, ये आदेश 2 मई के है और प्रदेश सरकार ने शराब की दुकान खोलने के आदेश आज 3 मई को जारी किये है|


जिला प्रशासन को मुख्य सचिव आर .के.तिवारी के आदेश प्राप्त हो चुके है,जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है,लेकिन इन आदेशों पर कल सुबह 10 बजे जिलाधिकारी अपने अधिकारियों की बैठक करके आगे का निर्णय करेंगी, कि रेड जोन में मुजफ्फरनगर होने के बाद भी क्या कल, वे सभी छूट दी जाएँगी या नहीं, जिनके आज प्रदेश सरकार ने आदेश किये है |


दो दिन पहले लॉक डाउन के तीसरे चरण की घोषणा करते हुए ही केंद्र सरकार ने शराब की बिक्री को मंजूरी दे दी थी पर ये माना जा रहा था कि शायद प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश में अभी शराब के ठेके न खोले, पर आज प्रदेश सरकार ने केवल हॉट स्पॉट इलाकों के अलावा, सभी तीनों जोन में शराब की बिक्री कुछ शर्तों के साथ खोल दी है, जिसके विषय में आज मुख्य सचिव ने आदेश भी जारी कर दिए है और अपर मुख्य सचिव ने प्रेस नोट भी जारी कर दिया है।


     मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी रेड जोन में क्या- क्या छूट की घोषणा करती है,ये तो कल साफ़ होगा ,पर जो ये कह रहा हो कि ऐसा कोई आदेश आज प्रदेश सरकार से जारी नहीं हुआ है,वह मुख्य सचिव के आदेश संख्या 381/2020/सी एक्स-3,दिनांक 3 मई 2020 के बिंदु संख्या 7 के भाग e को पढ़ ले, जिसमे साफ साफ़ लिखा है कि रेड ज़ोन में भी शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी दे दी गयी है और यह व्यवस्था ओरेंज व ग्रीन जोन में भी इसी प्रकार से लागू की जाएगी |


मुजफ्फरनगर में इस आदेश का पालन होगा या नही,शराब की दुकाने खुलेंगी या नहीं,इसके लिए करिए  डीएम के फैसले का इन्तजार |