कांग्रेस पार्टी ने पीड़ित परिजनों के प्रति की संवेदना प्रकट

 मुज़फ्फरनगर


सहारनपुर रोड स्थित रोहाना टोल प्लाज़ा के समीप पंजाब से बिहार अपने गंतव्य के लिए पैदल जाते समय छह मज़दूरों को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया व 4 मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गए इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पूर्व सांसद श्री हरेंद्र मलिक व कांग्रेस शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ़ मोर्चरी हाउस पहुंचकर पोस्टमार्टम में हो रही देरी को दूर कराई व ज़िला प्रशासन से इन सभी मज़दूरों का पोस्टमार्टम कराकर जल्द से जल्द इनके घर भिजवाने के लिए कहा साथ ही पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करती है और ईश्वर से प्रार्थना करती है दिवंगत आत्माओं की शान्ति व घायलों के जल्द स्वस्थ लाभ प्रदान करे पूर्व सांसद ने कहा यदि सरकार ने इन प्रवासी मज़दूरों का दर्द महसूस कर इनके गंतव्य तक पहुँचाने का कार्य किया होता तो शायद लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों प्रवासी मज़दूरों की मौते नहीं हुई होती। केंद्र व प्रदेश सरकार इस मामले में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। जुनैद रऊफ़ कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने कहा बी०जे०पी० नेताओं के पास सिर्फ़ और सिर्फ़ लफ़्फ़ाज़ी करने के सिवाये और कोई कार्य नहीं है सरकार गरीबों को कहती कुछ है और करती कुछ है आज जब सबसे पहले प्रवासी मज़दूरों को उनके घर तक पहुँचाने और गरीब व असहाय के यहाँ राशन पहुँचाने का कार्य करना चाहिए था परंतु सरकार ताली और थाली बजवाने में व्यस्त हैं ऐसा प्रतीत होता है सरकार कुम्भकरण की नींद सोए हुए हैं सरकार को तुरंत मृतकों को दस-दस लाख व घायलों को पाँच-पाँच लाख मुआवज़ा दे। 
जिन जिन प्रदेशों में प्रवासी मज़दूर फँसे हुए हैं उन्हें तुरंत उनके गंतव्य तक पहुँचाने का कार्य करें।