बड़ौत कोतवाल अजय शर्मा खौफ व हुनर से करा रहे हैं लॉक डाउन का पालन: उस्मान मनव्वर


बागपत/बड़ौत।


विश्व में मौत के फरिश्ता बन घूम रहा कोराना वायरस अब भारत में खौफनाक साबित हो रहा है। जहां भारत में भी कोराना वायरस के मरीज हजारों से लाख में तब्दील होने की आशंका हो रही हैं। कोराना जैसी घातक बीमारी में केंद्रीय सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं। जिसमें सरकार का पहला कदम लॉक डाउन है। लॉक डाउन लागू करना एक आसान तरीका है लेकिन इसका पालन करना लोहे के चने चबाना जैसा है। लेकिन लॉक डाउन का पालन कराने में सार्थक और सफल बनाने में कोराना योद्धा पुलिस लगातार प्रयास कर रही हैं। अगर बात जनपद बागपत के बड़ौत की जाए तो लॉक डाउन पालन कराने के लिए मौत के साये में कोराना बीमारी का सामना करते हुए तेज तरार व हुनरमंद कोतवाल बड़ौत अजय शर्मा अपने तौर तरीकों से नगर में लॉक डाउन का पालन करा रहे हैं। हर वक़्त मुस्तद रह कर कोराना का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले में भूखे व लाचार की पीड़ा को अपना दर्द मानते हुए गरीबों को राशन भेज रहे हैं तो कहीं खुदा के फरिश्ते बनकर भुखो को खाना खिला रहे हैं। कहीं मरीज के लिए दवा का इंतजाम कर रहे हैं तो कभी एक बच्चे की मुस्कराहट की वजह बनकर हैप्पी बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। शहर में कोतवाल का जलवा कायम है। कोई मसीहा मानता है तो कोई अपना दोस्त। दरसअल कुछ समय पहले ही चार्ज संभाले अजय शर्मा अपनी व्यवहार व कार्य शैली से जनपद में ही नहीं आप पास के जिलों में प्रसिद्ध हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शहर कोतवाल के काम करने के तरीकों से प्रसन्न हो कर शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया था। क्राइम की दुनिया में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय शर्मा का खौफ बदमाशों की हवा निकाल देता है। अपने अंदाज़ से नगर की जनता का दिल जीत लिया है फिलहाल बड़ौत वासी शहर कोतवाल की कार्य शैली के कायल हैं। लोगो का कहना हैं पुलिस जहां लोगो की उम्मीद पर खरा नहीं उतरती, लॉक डाउन के नाम पर तानाशाही रवैया व गुंडा गर्दी और बदतमीजी कर रही है वहीं शहर कोतवाल का ये अंदाज लोगो के दिलों को छू रहा है।