सरकारी एवं सार्वजनिक दफ्तरों को नियम के बंधनों में खोलने की तैयारी: ज़िलाधिकारी मुज़फ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर



  • शहर में चुंगी के नाम पर हुई अवैध वसूली की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया

  • कंट्रोलरूम ने एक ही दिन में प्राप्त सभी शिकायतों को तत्परता से निपटाया
    सेल्वा कुमारी जे डी एम मुजफ्फरनगर

  • पत्रकार और मीडिया प्रशासन के सहयोगी है।
    अवैध धंधो की जानकारी सीधे मुझे भिजवाए
    अभिषेक यादव एस एस पी मुजफ्फरनगर


 जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे ने बताया कि लाॅकडाऊन के चलते आज कंट्रोल रूम को विभिन्न वर्गो के द्वारा 44 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें सभी का निस्तारण कर दिया गया।
जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि आज भी 509 लोग चिन्हित किये गये जिनके खातों में एक-एक हजार रूपये जिला प्रशासन ने भिजवायें है। इसके अतिरिक्त श्रम विभाग ने 521 मजदूरों के खातों में एक-एक हजार रूपये की धनराशि डाल दी है। इस प्रकार अब तक 33 हजार 549 मजदूरों को लाभ मिल चुके है। उन्होंने बताया कि कोरोना की टेस्टिंग के लिए जनपद स्तर पर एक लैब की तैयारी करायी जा रही है जो मान्यता मिल जाने के बाद अपना कार्य शुरू कर देगी।


 उन्होंने संकेत दिया कि सरकार की गाइड लाइन के अनूरूप आगामी 20 अप्रैल से यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहता है तो नियमों और निर्देशों के तहत सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो खोलने की तैयारी पर जिला प्रशासन तेजी से काम कर रहा है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि पूर्ण तैयारी न हो पाने के कारण चिकन की होम डिलीवरी के आदेश में संशोधन किया गया है। नगर के पांच चैराहों पर थर्मल चैकिंग शुरू की जा रही है इसी प्रकार 16 जनता रसोई में काम करने वाले 238 लोगों की भी चैकिंग की गयी है और 37 लोगों को आवारा घूमते हुए पकड कर चेतावनी के साथ पीला पर्चा थमा दिया गया है।एडीएम प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आवश्यक सेवाओं के कार्ड पूर्व की भांति आगामी तीन मई तक ज्यौं के त्यौं मान्य रहेंगे।


इसके साथ समाजसेवा के नाम पर खाद्य वितरण करने के लिए जिन लोगों ने पास जारी करायें थे वे सब निरस्त कर दिये गये है और ऐसे समाजसेवियों की आवश्यक जानकारी जुटाकर उन सभी के पास नये सिरे से जारी किये जायेंगे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जनपद की मीडिया से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर जहां कहीं गडबड होती दिखाई दें वे तत्काल उसका फोटों खींचकर उन्हें व्हाटसएप कर दें ताकि ऐसे लोगों की जांच कराकर उनके विरूद्ध मुकदमा कायम कर उन्हें जेल भेजा जा सकें। उन्होंने कहा कि पत्रकार और मीडिया प्रशासन की आंख और कान है और हम इन से निरन्तर सहयोग की अपेक्षा करते है।


सीएमओ डा. प्रवीण चैपडा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग 57 सैंपल नोएडा को भेज रहा है जबकि 49 मेरठ में लंबित पडे है। इसी प्रकार हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रो में 284 टीमें लगाकर एक लाख 84 हजार लोगों को चैक किया गया। स्वास्थ्य विभाग अब 918 लोगों को ट्रेनिंग दे चुका है और 172 लोग अस्थायी इंस्टीटयूटों में कवारंटीन किये गये है।


मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि निःशुल्क खाद्यान वितरण के अंतर्गत  5 किलों चावल प्रति यूनिट के हिसाब से जनपद में वितरण कार्य चल रहा है जो 48 प्रतिशत पूरा हो गया है। आज भी 2654 राशन के पैकेट जरूरतमंदों को दिये गये और 17 हजार भोजन पैकेट वितरित किये गये।


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि जिले के दान वीरों की सख्यां लगातार बढ रही है और लोग बढ-चढकर आपदा राहत कोष में अपना योगदान कर रहे है अब तक 6.68 करोड रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजा जा चुका है। इसके लिए मुख्यमंत्री राहतकोष एवं जिला स्तर पर आपदा निधि कोष में भी तेजी से बढोतरी चल रही है।


सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शामली रोड, ईदगाह, सर्राफा बाजार आदि क्षेत्रों से नगर पालिका की चुंगी के नाम पर कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत उन्हें मिली है जिसके बारे में नगरपालिका प्रशासन से भी पूछताछ की जायेगी और अवैध वसूली करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।


उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ज्यादा दाम वसूलने वालो एवं अवैध वसूली करने वालों की शिकायतें फोटों सहित उन्हें उपलब्ध करा दें। इस मामले में कोई सुस्ती नहीं बरती जाएगी।