खुद का कोई सहारा नही मगर जज्बा देश की जनता की सेवा करने का बुजुर्ग महिला के जज़्बे को सलाम

मुजफ्फरनगर


जनपद मुजफ्फरनगर में आज कुछ नया ओर अलग देखने को मिला जिससे रोंगटे खड़े हो गये ओर मन अंदर से रो उठा जी हां हम बात कर रहे है जनपद मुजफ्फरनगर की एक बेसहारा व्रद्ध बुजुर्ग महिला की जो वर्धाआश्रम में रहकर अपनी बची खुची जिंदगी काट रही है,
जी हां  वैश्विक महामारी के चलते जहां हर कोई गरीब असहाय लोगों की मदद कर रहा है। तो वही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो स्वयं कमजोर हैं। लेकिन फिर भी उनके जज्बे को हर कोई सलाम करता है। ऐसा ही मामला मुजफ्फरनगर के मोहल्ला गौशाला स्थित वृद्ध आश्रम से सामने आया है जहां वृद्ध आश्रम में रह रही एक महिला कमला सैनी जिला मुख्यालय पहुंची और 21 हज़ार का चेक राहत कोष में जिला प्रशासन को सौंपा। जिसको देखते ही सभी लोग उनके इस जज्बे को सलाम करने लगे। आपको बता दें जहां एक महिला जिसे परिवार ने घर में रहने की जगह ना दी हो।और महिला वृद्ध आश्रम में पेट भरने के लिए दूसरों पर निर्भर हो।और वो महिला इस आपदा से निपटने के लिए 21 हज़ार रुपए दान देकर देश की मदद कर रही हो
बुजुर्ग महिला ने बताया कि ये रकम मेने अपनी पेंशन की जमा पूंजी से बचाकर रखी थी मगर जब देश पर कोरोना महामारी का संकट आया ओर प्रधानमंत्री जी ने अपील की तो मुझसे रहा नही गया और मैने अपनी जो जमा पूंजी थी वो प्रधानमंत्री जी को दे दी मुझ से ज्यादा इस रकम की  देश को जरूरत है


हम भी आपको दिल से सैल्यूट करते है माताजी बहुत बड़ा अमीर दिल है आपका