रुड़की।
कारवां ए सेहत,स्वच्छता एवं सुरक्षा के अंतर्गत इमली रोड वासियों द्वारा नगर निगम के सफाईकर्मी,स्वास्थ्यकर्मी एवं सुरक्षा कर्मियों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया।पूर्व मेयर यशपाल राणा,पार्षद मोहसिन अल्वी व संयोजक शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोनावायरस के खिलाफ हमारे नगर सफाई कर्मचारी,स्वास्थ्य कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी पूरे नगर की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं,इसलिए समाज का दायित्व बनता है कि धरती पर इन देवदूतों का हमें सम्मान व सराहना करनी चाहिए।इमली रोड पर उस समय वातावरण में काफी भावुकता आ गई जब अपने घरों की छतों पर खड़ी महिलाओं,बच्चों,बुजुर्गों ने इन कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा ही नहीं की बल्कि उनके लिए दुआओं के हाथ भी उठाएं।सहायक नगर आयुक्त चंद्रकान्त भट्ट व सोत पुलिस प्रभारी इस्पेक्टर अंकुर शर्मा ने कहा कि जन सहयोग के बिना किसी भी अभियान की सफलता संभव नहीं है,इसलिए सबको मिलकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार एक स्वस्थ व सुरक्षित समाज बनाने में अपना सहयोग करना चाहिए।मुफ्ती मोहम्मद सलीम, मौलाना अरशद कासमी, समाजसेवी नवाब पार्षद मोहसिन अल्वी व बेबी खन्ना,पूर्व पार्षद मोहम्मद सालिम,पार्षद संजीव राय,ताहिर हसन, रियाज कुरैशी आदि ने शाॅल,फूल मालाएं पहनाकर इन सभी का अभिनंदन किया।इस कारवां ए सेहत के संयोजक अफजल मंगलोरी ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूकता,लोकडाउन का पालन तथा गरीबों की सहायता के लिए वार्डों में अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर मुख्तार आलम,मोहम्मद ताहिर, राहत खान,माजिद शमसी,चौधरी अतीक अहमद,गफ्फार अली,नफीस उल हसन,सहायक अभियंता जुनैद गौड,अली सिद्दीकी,हाफिजुर रहमान,मोहम्मद अली, मरगूब अली,नूर इलाही,कामिल अहमद, इमरान जैदी,जावेद साबरी,सलमान फरीदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।