ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरीबों को भोजन वितरित किया गया


मुज़फ्फरनगर


सरदार बलजीत सिंह ने की ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी की प्रशंसा


मुज़फ्फरनगर
सामाजिक संस्था ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा खालापार के ज़िया उल उलूम स्कूल में कम्युनिटी किचन का उद्घाटन किया गया और गरीब असहाय जरूरतमंद व मज़दूर लोगों के लिए पके हुए भोजन की व्यवस्था की गयी। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अलीम का कम्युनिटी किचन में अहम योगदान रहा। डॉ अलीम ने लोगों से लोकडाउन का पालन करने की अपील की साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की भी अपील की। कम्युनिटी किचन के उद्घाटन पर उपस्थित वरिष्ठ बालरोग चिकित्सक डॉ अबरार ईलाही ने संस्था के लोगों को आशीर्वाद दिया और अपना पूरा सहयोग संस्था के लोगों को देने का वादा करा साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा लॉकडौन का पालन करने की भी लोगों से अपील की


गरीबों की सेवा में ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसायटी हमेशा तैयार: सरदार बलजीत सिंह
आपको बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जनपदभर की समस्त सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से गरीबों को राशन एवं भोजन मुहैया कराने में प्रथम स्थान पर है। वह दिन रात एक करके जनपदभर से राशन व भोजन एकत्रित कर गरीबों को वितरित करने में हमेशा आगे रहते हैं। आज खालापार स्थित ज़िया उल उलूम स्कूल पहुंचकर बलजीत सिंह ने पहुंचकर सभी सामग्री की गुणवत्ता के बारे में जांच पड़ताल की। जिसके बाद उन्होंने सोसायटी की प्रशंसा करते हुए कम्युनिटी किचन से भोजन के पैकेट एकत्रित किये। उन्होंने कहा कि ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसायटी हमेशा बेहतर व्यवस्था के लिए जानी जाती है। गरीबों की सेवा के लिए सोसायटी की पूरी टीम को बधाई। कम्युनिटी किचन में संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर नजमुल हसन जैदी, डॉक्टर अलीम, डॉ अबरार, मोहम्मद शाहवेज़, आरिफ थानवी संस्था के उपाध्यक्ष फैज़ उर रहमान आदि उपस्थित रहे।