मुजफ्फरनगर
भाकियू अंबावता जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में किसानों व आमजन की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मान्य मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
इस लोक डाउन के चलते हैं संपूर्ण भारतवर्ष में किसान व आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,लोगों के व्यापार बिल्कुल चौपट हो गए हैं गरीब लोगों को खाने का सामान नहीं मिल रहा है, जिसके चलते गरीब लोगों का जीना दूभर हो गया है।वही कोरोना आपदा के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा गरीब व बेसहारा लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास किए गए हैं।इसी क्रम में आज अम्बा विहार स्तिथ जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष इंसाफ त्यागी के आवास पर किसान व आमजन की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक की गई,जिसमें बैठक के पश्चात जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मान्य मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें ज्ञापन में मांग की गई है कि अभी कुछ दिन पूर्व बेमौसम बारिश व ओलावर्ष्टि हुई थी जिसके कारण किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन किसानों के नाम नोट कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए,अभी तक माननीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से काफी किसान वंचित हैं जिन किसानों को कोई भी लाभ सरकार के द्वारा नहीं दिया गया है उन किसानों का पैसा उनके खाते में तुरंत डाला जाए,लॉक डाउन के चलते हैं उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल 3 माह के पूर्ण रूप से माफ किए जाएं,जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं है हम सरकार से मांग करते हैं कि उन लोगों के हित में कोई ठोस कदम उठाकर उनके राशन कार्ड बनवाने की कृपा करें और इसी के साथ साथ लॉक डाउन के चलते समस्त स्कूल बंद है हम सरकार से मांग करते हैं कि बच्चों की 3 माह की फीस पूर्ण रूप से माफ की जाए क्योंकि काम न होने की वजह से छात्रों के अभिभावकों के पास स्कूल की फीस जमा करने के लिए पैसा नहीं है इसलिए हम चाहते हैं कि हमारी इन मांगों पर तुरंत ही निर्णय लिया जाए। और संगठन को भी सूचित किया जाए। इस मौके पर मौ शहजाद अशरफ़ सिद्दीकी शिराज ख़ान मौजूद रहे।