08 अल्ट्रासाउंड सैन्टर पर अपरान्ह 12 बजे से 03 बजे तक करा सकेगें एमरजैंसी मरीज अपना अल्ट्रासाउंड--- नगर मजिस्ट्रेट


मुजफ्फरनगर


नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने बताया कि कोरोना/लोकडाउन के दृष्टिगत जनपदवासियेां के हितों का ध्यान रखते हुए जनपद में अल्ट्रासाउंड सैन्टर खोलने व आपात मरीजों के अल्ट्रासांउड करने के लिए जनपद के 08 चिकित्सकोें/रेडियोलोजिस्ट के द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है।
नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने बताया कि अपरान्ह 12 बजे से 03 बजे तक एमरजैंसी मरीज अपना अल्ट्रासाउंड जनपद में डा0 सुभाष बालियान, सदर बाजार, डा0 रेनू गोयल, सदर बाजार, डा0 दीपशिखा जैन सदर बाजार, डा0 उबैदउर रहमान सदर बाजार, डा0 प्रदीप शर्मा अंसारी रोड, डा0 सुभाष जैन महावीर चैक, डा0 प्रीति गर्ग नई मण्डी तथा डा0 विनय गर्ग सदर बाजार में अपना अल्ट्रासाउंड करा सकते है। उन्होने कहा कि यह ध्यान रखा जाये कि अल्ट्रांसाउड के लिए आनेे वाले मरीजों व उनके साथ आने वाले परिजनो के साथ सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन किया जाये। सैन्टर पर अनावश्यक भीड इक्कठी न होने पाये।