मुजफ्फरनगर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के प्रयास से एक बार फिर मुजफ्फरनगर में 20 दिन तक सेना की भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती रैली 25 मई से 15 जून तक चलेगी। इसमें मेरठ सहारनपुर में मुरादाबाद मंडल के कुल 13 जिले के नौजवान सेना भर्ती में भाग ले सकेंगे।
केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान ने बताया कि मुजफ्फरनगर में सेना भर्ती का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी हो गया है। यह 25 मई से 15 जून तक नुमाइश मैदान और स्टेडियम में होगा। लगातार 20 दिन चलने वाली इस सेना की भर्ती रैली में तीन मंडलों के कुल 13 जिलों रामपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद एवं बिजनौर के नौजवान शामिल होकर भर्ती के लिए अपनी परीक्षा देंगे।
मुजफ्फरनगर से 2014 में सांसद बनने के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के प्रयास से ही पहले भी तीन बार सेना की भर्ती रैली मुजफ्फरनगर में आयोजित हो चुकी है। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भर्ती रैली नहीं हो पाई थी। इस बार फिर सेना की भर्ती रैली का आयोजन होने से वेस्ट यूपी के हजारों नौजवानों को सेना में रोजगार मिल सकेगा।