महर्षि दयानन्द सरस्वती जन्मोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन

 महर्षि दयानन्द सरस्वती जन्मोत्सव एवं बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान करने को लेकर विद्यालय महर्षि दयानन्द सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज मन्सूरपुर में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रबन्धक सन्दीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से माॅं सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात् अनिल शास्त्री के द्वारा यज्ञ किया गया। उन्होनें कहा कि अध्यात्म के विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर प्रधानाचार्य  अनिल कुमार ने महर्षि दयानन्द सरस्वती के आदर्शो को जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होनें विद्यार्थियों को परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने के लिए टिप्स दिए। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाकर सीनियर का सम्मान बढ़ाया। प्रबन्धक सन्दीप कुमार ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा को सरल रुप में लेने और प्रश्नों को सही प्रकार से हल करने के तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विदाई समारोह ऐसा पल होता है जब मन खुशी के साथ थोड़ी उदासी भी महसूस करता है। उन्होंने कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं  ने छात्र-छात्राओं को सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव मलिक,आदित्य,राजीव,अनुज,अश्वनी,जीशान,विपिन, रेनू चैधरी,सरिता जैन,रीतू मलिक एवं सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा। संचालन अनिल शास्त्री ने किया।