जिले में 79670 विद्यार्थियों ने दी लर्निंग आउटकम की परीक्षा

मुजफ्फरनगर। परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अधिगम स्तर का पता लगाने के लिए आयोजित लर्निंग आउटकम परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में पंजीकृत 94471 छात्र-छात्राओं में से 14801 ने परीक्षा छोड़ी।


बुधवार को जिले के परिषदीय स्कूलों में आयोजित परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को पहले से ही तैयारी कराई गई थी। बीएसए राम सागर पति त्रिपाठी ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक के 62459 में से 51949 तथा कक्षा छह से आठ तक के 32012 में से 27729 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों के अधिगम स्तर का पता लगेगा। इसके आधार पर ही उनकी शिक्षा पद्घति का चयन किया जाएगा।