UPTET Official Answer Key 2020: पेपर 1 और 2 की आंसर की जारी, 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। इस आंसर की को आप ऑफिशल वेबसाइट updeled.gov.in या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है।


यूपीटेट 2019 परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2019 को किया गया था। अगर आपने यह परीक्षा दी है तो आप आंसर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन पहले 22 दिसंबर 2019 को किया जाना था लेकिन बाद में इसे रीशेड्यूल करके 8 जनवरी को आयोजित किया गया। आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की आंतिम तारीख 17 जनवरी 2020 है। आवेदक को प्रति आपत्ति 500 रुपए का भुगतान करना होगा। आपत्ति शुल्क जमा नहीं कराने पर आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। बता दें कि आपत्ति शुल्क केवल ऑनलाइन माध्मम से ही जमा करवाया जा सकता है। अगर आवेदक की आपत्ति सही पाई जाती है तो पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। यह पैसे उसी अकाउंट में रिफंड होंगे जिस अकाउंट से भुगतान किया गया होगा। इसलिए आपत्ति दर्ज कराने के लिए अपने अकाउंट का ही उपयोग करें। इसके बाद 28 जनवरी तक प्राप्त आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों का गठन करके उसका निराकरण 28 जनवरी 2020 तक कर दिया जाएगा।


अगर आसंर की पर कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो संशोधित आंसर की 31 जनवरी 2020 को जारी की जाएगी। इसके बाद फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट 7 फरवरी 2020 को घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दे दिए जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले आवेदकों का पेपर लिया गया था। यह पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चली थी। वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन उन आवेदकों के लिए किया गया था जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं। इस शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था