टीईटी परीक्षा में संकट के बादल

टीईटी परीक्षा में संकट के बादल


टीईटी परीक्षा शुरू होते ही प्रदेश के कई कोनों से हंगामे की खबरे आ रही हैं। वहीं फिरोजाबाद से भी हंगामे की खबरे आ रही हैं । हालांकि इस बीच सूचना मिली है कि ग़ाज़ीपुर जिले में यूपी एसटीएफ ने बुद्धम् शरणम् कॉलेज में व्हाट्सएप से नकल सामग्री पकड़ी है. मामले में प्रिंसिपल सहित 4 लोगों गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। ये लोग टीईटी के पेपर को मोबाइल से स्कैन कर सॉल्वर तक भेज रहे थे। परीक्षार्थियों को डेढ़ लाख रुपए मेंं गैंंग के जरिये पेपर बेचा जा रहा था। आरोपी के पास से दो सेट के 50 पेज  बरामद हुए । यह  प्रिंसिपल 2016 में भी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में  जेल जा चुका है।


वहीं आगरा में थाना शाहगंज स्थित खुर्रम होटल 3 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। टीईटी के सॉल्वर गैंग  मेंं शामिल होने ने की आशंका है। एसपी सिटी तीनों लोगों से पूछताछ कर रहे हैै।  जनपद कन्‍नौज के सौरिख इलाके से भी दो संदिग्‍ध अरेस्‍ट हुए हैं।


जनपद प्रयागराज में भी थाना सिविल लाइंस क्षेत्र से मुख्य सरगना समेत कॉलेज प्रबंधक, दलाल, सॉल्वर, मोबाइल एवं सिम डीलर कुल 07 अभियुक्त  गिरफ्तार किए गए हैं। उनके कब्जे से 180 अदद मोबाइल फोन , 220 अदद प्री एक्टीवेटेड सिम , 01 अदद ब्लूटूथ स्पीकर डिवाइस, 01अदद इनोवा क्रिस्टा कार , 01 अदद टाटा मांजा कार व 02 अदद मोटरसाइकिल व ₹ 4,11,000/- रुपये नगद बरामद हुए हैं।