TET पेपर लीक मामले में यूपी पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2019 पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रयागराज ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2019 पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रयागराज ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी प्रयागराज की सिविल लाइंस पुलिस ने नकी. इस मामले में पेपर सॉल्वर के साथ-साथ कई अन्य को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET का आयोजन 8 जनवरी को किया गया था. इससे पहले उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act- CAA) को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. पहले यह परीक्षा 22 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जानी थी, जिसे दोबारा बदलकर 8 जनवरी को कराना तय किया गया. यह परीक्षा आज(बुधवार) को आयोजित कराई गई.
गौरतलब है कि प्राथमिक स्तर पर 10,76,336 और उच्च-प्राथमिक स्तर पर 5,69,174 सहित 16,45, 510 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इस परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया गया है. सुबह 10 बजे से 12.30 बजे (प्राथमिक स्तर) और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे (उच्च प्राथमिक स्तर).
पहले 21 जनवरी को इस परीक्षा के नतीजे आने वाले थे, लेकिन परीक्षा टलने के बाद से नतीजों के आने में देरी हो सकती है. पहले 26 दिसंबर 2019 को ही आंसर की जारी होने वाली थी. परीक्षा की तिथि में बदलाव होने की वजह से अब नए सिरे से आंसर की जारी की जा सकती है.