प्रियंका गांधी ने भाजपा पर लगाया गन्ना किसानों को धोखा देने का आरोप, योगी के गन्ना मंत्री ने दिया ये जवाब...


प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को भाजपा सरकार (BJP Government) द्वारा सबसे बड़ा धोखा दिये जाने का आरोप लगाया है. गत दिसंबर में प्रियंका ने सीएम योगी (cmyogi) से अनुरोध करते हुए लिखा था कि 'उत्तर प्रदेश का किसान संकट की घड़ी में है उसे उसकी लागत भी नहीं मिल पा रही है.....
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लाखों गन्ना किसानों (sugar cane farmers) की समस्याओं का समाधान करने का दावा करने वाली भाजपा की योगी सरकार (yogi government) पर इन दिनों कांग्रेस (congress) जमकर निशाना साधते नजर आ रही है. आरोप है कि 14 दिन के भीतर गन्ने के बकाये का भुगतान कराने का वायदा करने वाली योगी सरकार मौजूदा पेराई सत्र के शुरू होने के करीब 3 माह बाद भी पिछले पेराई सत्र के ही बकाये का अब तक भुगतान नहीं करा सकी है. जिसे लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है.


गन्ना किसानों के साथ बड़ा धोखा
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को भाजपा सरकार (BJP Government) द्वारा सबसे बड़ा धोखा दिये जाने का आरोप लगाया है. प्रियंका गांधी ने अपने tweet में लिखा है कि ‘उप्र के गन्ना किसानों को भाजपा ने सबसे बड़ा झांसा दिया है. एक तरफ गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया जा रहा. दूसरी तरफ उनसे वादा करके भी गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया जा रहा. मैंने गन्ने का मूल्य बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था उसका भी कोई जवाब नहीं आया.’ प्रियंका नें इस ट्वीट के साथ मेरठ-सहारनपुर मंडल की चीनी मिलों पर ही करीब 1500 करोड रूपये के बकाये से जुड़े आंकडो को भी शेयर किया है. जिसमें मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के जिले शामली में भी हजारों गन्ना किसानों का सैकड़ों करोड़ रूपया बकाया होने का दावा किया गया है.
दरअसल प्रियंका ने बीते 11 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. जिसमें प्रियंका ने पिछले पेराई सत्रो से गन्ने का मूल्य 1 भी रूपये न बढने पर आश्चर्य जताया था और मौजूदा सरकार में खाद, बिजली और निराई-गुड़ाई की मजदूरी भी बढ़ जाने के साथ गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रूपया बकाया होने का जिक्र किया था. प्रियंका ने सीएम योगी से अनुरोध करते हुए लिखा था कि 'उत्तर प्रदेश का किसान संकट की घड़ी में है उसे उसकी लागत भी नहीं मिल पा रही है. किसानों के दर्द और उनके संघर्ष को समझते हुए आपकी सरकार का कर्तव्य बनता है कि उन्हे उनकी फसलों के सही दाम दिए जाएं. मुझे आशा है कि आप इस दिशा में सार्थक कदम उठायेंगे.'


प्रियंका गांधी का सीएम योगी को लिखा पत्र
गन्ना मंत्री सुरेश राणा का पलटवार
प्रियंका गांधी के इस आरोप पर यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने भी पलटवार किया है.  गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा ‘कि आजादी के बाद से अब तक किसी भी काल खंड के 33 माह में किसानों के लिये इतना बड़ा भुगतान नहीं किया गया है. 33 माह में अब तक योगी सरकार ने 82,762 करोड़ का ऐतिहासिक भुगतान किया है. प्रियंका गांधी के सलाहकार उन्हे गलत जानकारी देते हैं. उन्होंने कांग्रेस महासचिव पर तंज कसते हुए कहा कि 'प्रियंका जी को उपद्रवियों के घर जाने से फुर्सत मिले तो गन्ना किसानों से भी मुताकात करके गन्ने से जुड़े सच को समझें. साथ ही प्रियंका जी को ये भी बताना चाहिये कि मुजफ्फरनगर में गन्ना किसानों पर फर्जी मुकदमे किसने दर्ज कराये थे? और प्रियंका गांधी उस वक्त किसके साथ खड़ी थीं ? ’