रात में सड़कों पर गश्त लगाने वाली पुलिस की PRV में अब महिला कॉन्स्टेबल की भी तैनाती की गई

लखनऊ


रात में सड़कों पर गश्त लगाने वाली पुलिस की PRV में अब महिला कॉन्स्टेबल की भी तैनाती की गई



रात में महिलाओं को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए PRV पर तैनात होने वाली महिला कॉन्स्टेबल के पहले बैच को DGP ने रवाना किया,


ट्रेनिंग के बाद महिला कॉन्स्टेबल्स को DGP ने उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कहा कि उन्हें बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई है,
रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जो भी महिला खुद को असुरक्षित महसूस करने पर prv ना सिर्फ महिला तक पहुंचेगी, बल्कि जरूरत होने पर महिला को घर तक भी PRV छोड़ेगी, 


हर PRV में दो महिलाएं तैनात होंगे, अभी प्रदेश भर में 4500 PRV हैं, जिसमें से 10 फीसदी यानी कि 450 prv पर महिला कॉन्स्टेबल्स की तैनाती होगी,


साथ ही DGP ने कहा कि ये सेवा महिलाओं की सुरक्षा के लिए है, ये कोई टैक्सी सेवा नहीं है कि जरूरत ना होने पर भी कोई इसे सिर्फ घर तक जाने के लिए इस्तेमाल ना करे, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी,


ट्रेनिंग के बाद prv पर तैनात होने वाली महिला कॉन्स्टेबल्स में भी जोश दिखा, और उन्हें लगता है कि थाने पर बैठने के मुकाबले फील्ड की ये जॉब ज्यादा चुनौती पूर्ण है
बाईट - ओ पी सिंह, DGP