मुजफ्फरनगर एआरएम बीपी अग्रवाल ने शराबी ड्राइवरों  बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध चलाया चैकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर एआरएम बीपी अग्रवाल ने शराबी ड्राइवरों  बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध चलाया चैकिंग अभियान


मुज़फ्फरनगर परिवहन विभाग के द्वारा आज जो ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाते है व जो व्यक्ति बिना टिकट यात्रा करते है उनके विरुद्ध अभियान चलाते हुए रामपुर तिराहा व वहलना चोक से दर्जनों रोडवेज की बसों के ड्राइवरों को चेक किया कि कही ड्राइवर ने गाड़ी चलाते समय शराब का सेवन तो नही किया है।और इसी की साथ साथ रोडवेज की बसों में सफर कर रहे यात्रियों के टिकट भी चैक किए गए कि कहि कोई यात्री बिना टिकट यात्रा तो नही कर रहा है।इसी दौरान रोडवेज प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया की यह परिवहन विभाग की तरफ से यह रूटीन चैकिंग अभियान है इसमें हम बस के ड्राइवरों का ब्रेथ हेनालाइजर के द्वारा चालक व परिचालक का एल्कोहल टैस्ट किया जा रहा है,जिसमे ब्रेथ हेनालाइजर की मदद से पता चल जाता है कि कोई चालक शराब पीकर गाड़ी तो नही चला रहा है,अगर कोई ड्राईवर शराब पीकर गाड़ी चलाता हुआ पाया जाता है तो हम उस गाड़ी को वही रोकक्कर दूसरे  ड्राईवर की मदद से यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर प्रस्थान करते है और अगर ड्राइवर नियमित है तो उसको निलंबित कर दिया जाता है और अगर ड्राईवर संविदा का है तो उसको संविदा से बर्खास्त कर दिया जाता है।इस दौरान प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने समस्त चालक व परिचालक से अपील की की वे वाहन चलाते समय नशे का इस्तेमाल न करे अन्यथा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वही आज चैकिंग के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना टिकट व चालक व परिचालक नशे का इस्तेमाल करता हुआ नही पाया गया सभी कुछ नार्मल मिला।वही इस चैकिंग के दौरान सफर कर रहे यात्रियों ने बताया की बसों में कोई भी कमी नही है ड्राईवर नियमित गति से गाड़ी चला रहे है,चालक व परिचालक दोनो का ही व्यवहार अच्छा है।