जुर्माना जमा न करने के कारण जेल में बंद दो बन्दियों को जुर्माना भर कर समाजसेवियों ने कराया रिहा

जुर्माना जमा न करने के कारण जेल में बंद दो बन्दियों को जुर्माना भर कर समाजसेवियों ने कराया रिहा


जिला कारागार मुज़फ्फरनगर में बंद दो बंदियों को उनका जुर्माना भरकर रिहा कराया गया, ये दोनों बंदी अलग अलग मामलों में जेल काट रहे थे, हरभजन पुत्र काला 3/25 के तहत कैराना से बंद था तथा शुभम पुत्र संजय दो अलग अलग मामलों में सजा काट रहा था, इस पर कोतवाली शामली से 4/25 ए तथा धारा 60ई ऐक्श ऐक्ट मामलों में अलग अलग सजा हुई थी लेकिन जुर्माना न भर पाने के कारण सजा काट रहे थे, इनका जुर्माना रकम भऱकर  नादिर राणा व इनकी     टीम ने बेहतर एवं पुनीत कार्य किया, उल्लेखनीय है समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम में इनकी व टीम की सहभागिता रहती है।रिहा हुए दोनो बन्दियों से नादिर राणा ने कहा कि आप लोग जेल से बाहर जाने के बाद ईमानदारी के साथ काम करते हुए अपना जीवन यापन करे और कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे की उन्हें दोबारा जेल में आकर बन्दी के रूप सजा काटनी पड़े।
रिहा हुए दोनों बंदियों ने दिल से आभार व्यक्त किया है। 
इस अवसर पर बबलू शर्मा,शरद शर्मा,मुनफैत अली तोमर आदि मौजूद रहे।