एसएसपी अभिषेक यादव का बड़ा गुडवर्क

एसएसपी अभिषेक यादव का बड़ा गुडवर्क


करोड के नशीले पदार्थ(दवाई,इंजेक्शन आदि)* *के साथ 04 शातिर अन्तर्राजीय मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार*


जनपद मुजफ्फरनगर में चल रहे *जीरो ड्रग्स अभियान* के अन्तर्गत दिनांक 12.12.2019 को थाना सिविल लाईन पुलिस, क्राईम ब्रान्च (स्वाट टीम) व औषधि विभाग टीम द्वारा *04 अन्तर्राजीय मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों* को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाईयां/इंजेक्शन बरामद किये गये, जिनकी बाजारु कीमत लगभग डेढ करोड रुपये है। 


अभियुक्तगण नशीली दवाई/इन्जेक्शन को जनपद *मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, गाजियाबाद,आगरा,अलीगढ व उत्तर प्रदेश के अनेक जनपद* व इसके अलावा *हरियाणा, पंजाब , उत्तराखण्ड आदि राज्यों* में भी सप्लाई करते है व इन दवाईयों पर अंकित रेट से अधिक मूल्य में बेचकर भारी मुनाफा कमाते थे*।  


*बरामदगी का विवरणः-*


अभियुक्तगणों से तकरीबन सीजर में *54 तरीके की स्वापक एवं मनोप्रभावी दवाईयां* जब्त की गयी है व 14 तरह के नमूने संग्रहित किये गये है।


*1-*  *07 लाख से अधिक नशीली टेबलेट*(Tramadol, LORAZEPAM, ALPRAZOLAM, FORIDOL आदि)।
*2-* करीब *20 हजार नशीले इंजेक्शन*।
*3-* 1.5 हजार सीरप आदि।


उपरोक्त बरामद नशीले पदार्थ की *कुल कीमत लगभग डेढ करोड रुपये है