एस आई पी एकैडमी इंडिया के द्वारा तृतीय उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड एबेकस और मेंटल एर्थमैटिक प्रतियोगिता का आयोजन

 मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में एस आई पी एकैडमी इंडिया के द्वारा तृतीय उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड एबेकस और मेंटल एर्थमैटिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस मेगा प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न शहरों के 800 से ज्यादा बच्चों के साथ 1100 अभिभावकों  ने वेदांता फार्म्स मेरठ रोड में प्रतिभाग किया 
इस प्रतियोगिता में बच्चों को 5 मिनट में 200 सवाल हल करने का लक्ष्य दिया
 
प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉक्टर संजीव बालियान जी ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने सभी बच्चों  और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सिप अबेकस के जैसे स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की बहुत सख्त जरूरत है जिससे सभी  बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके और यह बच्चे समाज में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर सकें 



इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रतियोगिता को बहुत सराहा और बच्चों को आशीर्वाद दिया 


 चेन्नई से आए एस आई पी एबेकस के रिटेंशन हेड श्री जयशंकर एवं  रीजनल हेड श्री राजेश चड्ढा जी
 श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एस सी कुलश्रेष्ठ  श्री कुंज बिहारी अग्रवाल,प्रमुख उद्योगपति श्री सतीश चंद गोयल जी श्री सुनील सिंघल, नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल, सी ए श्री अजय अग्रवाल,असद ज़मा एडवोकेट,सभासद विपुल भटनागर, असद फ़ारूक़ी वैभव गोयल प्रेमी छाबड़ा व अनेक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अलका जैन श्रीमती मीनाक्षी मित्तल श्रीमती रेनू गोयल श्रीमती नीलम महाना श्रीमती मोनिका अग्रवाल श्रीमती याशिका चौहान वंशिका अग्रवाल एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा सभी उपस्थित अतिथिगण एक ही जगह इतने मानवीय केलकुलेटर को देखकर अचंभित भी हुए
 इस अवसर पर एरिया हेड श्रीमती रीना अग्रवाल ने बताया कि यह केवल गणित का कार्यक्रम नहीं है अपितु इसके द्वारा बच्चों में एकाग्रता बुद्धिमता, स्मरण शक्ति,उनकी लिखने की गति को तेज करके उनके अंदर आत्मविश्वास को जागृत किया जाता है हमें इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के इस उत्साह और जज्बे की सराहना करनी चाहिए
 आज इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण एकाग्रता राउंड था जिसमें बच्चों को 3 मिनट में 120 सवालों को बहुत तेज संगीत के चलते हुए हल करना था  बच्चों ने इस राउड का भरपूर आनंद लिया और डांस करते हुए सवालों को पहले से भी तेज गति से हल किया इसके द्वारा एस आई पी एबेकस ने यह साबित किया कि हम बच्चों की एकाग्रता  की क्षमता को बढ़ाते हैं.जो कि बच्चों के सर्वांगिक विकास के लिए परम आवश्यक है
 इस वर्ष इस प्रतियोगिता में *सेंटर नई मंडी* मुजफ्फरनगर ने 73 ट्रॉफी जीतकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया द्वितीय स्थान *शामली सेंटर* ने 42 ट्रॉफी जीतकर हासिल किया एवं तृतीय स्थान पर *सर्कुलर रोड़* सेंटर 36 ट्रॉफी लेकर रहे
 इस कार्यक्रम का संचालन डॉ रिंकू एस गोयल एवं तृप्ति जैन ने किया
आज उन सभी 45 बच्चों को भी डिग्री देकर उनके माता-पिता के साथ  सम्मानित किया गया  जिन्होंने इस कोर्स को पूरा किया
 इस प्रतियोगिता में विशेष तौर पर गुंजन भार्गव अमन एवं मोनिका अग्रवाल  आकाश, सीए मनीष बंसल नीरज बालियान मेरठ से आए दीपिका सिंगल कपिल सिघल शिप्रा सेठ रितु तोमर  मनीषा भरद्वाज विपुल शर्मा इतिका जैन रूड़की से तरंग देहरादून से गुरप्रीत ध्रुव सविता सहारनपुर से वैभव अग्रवाल शामली से मृदुला जैन  का विशेष योगदान रहा