बाउंड्री पर इस भारतीय फील्डर ने की ऐसी फील्डिंग, फैंस को लगा कोहली हैं

बाउंड्री पर इस भारतीय फील्डर ने की ऐसी फील्डिंग, फैंस को लगा कोहली हैं



   


KL Rahul

West Indies के खिलाफ कैच लेने का अविश्वसनीय प्रयास करते Kl Rahul और Shimron Hetmyer की फाइल फोटो



 


कटक में भारत और वेस्ट इंडीज़ की टीमें वनडे सीरीज जीतने के लिए खेल रही हैं. पहले वनडे में जीत दर्ज करने वाली वेस्ट इंडीज़ की टीम दूसरे वनडे में बुरी तरह से हारी थी. तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्ट इंडीज़ ने काफी स्लो शुरुआत की. वेस्ट इंडीज़ के दोनों ओपनर्स ने पहले 15 ओवर्स तक विकेट बचाने पर पूरा ध्यान दिया. हालांकि 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर एविन लुइस आउट हो गए. तीसरे नंबर पर चेज आए और उन्होंने होप के साथ मिलकर वेस्ट इंडीज़ की पारी आगे बढ़ाई.


जल्दी ही होप भी आउट होकर वापस लौट गए. चौथे नंबर पर आए बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शिमरॉन हेटमायर. इनकी बैटिंग के दौरान मैच के 28वें ओवर में इंडियन ओपनर KL राहुल कुछ ऐसा कर गए जिसने वेस्ट इंडीज़ की स्लो शुरुआत से हुई बोरियत को काफी हद तक मिटा दिया. लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हेटमायर ने मैच के 28वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की बॉल को डीप मिडविकेट की तरफ उछाला.


# कमाल के राहुल


मिडल स्टंप पर फेंकी गई इस छोटी बॉल को हेटमायर ने बेहतरीन तरीके से पुल किया था. बॉल हवा में काफी ऊपर थी लेकिन यहां फील्डिंग कर रहे राहुल ने काफी ऊंची छलांग मार इसे रोकने की पूरी कोशिश की. राहुल अपनी बायीं तरफ कूदे और एक हाथ से बॉल को कैच भी कर लिया.इसके बाद उन्होंने इसे वापस ग्राउंड में फेंकने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी यह कोशिश सफल नहीं हुई. वह बॉल के साथ बाउंड्री के उस पार गिर पड़े. इसके साथ ही वेस्ट इंडीज़ को छह रन मिल गए.