रंगरेज एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी ने किया प्रतिभाओ को सम्मानित
बागपत: रविवार को रंगरेज एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा बडोत मे एक आयोजन कर वर्ष 2019 मे सी.बी.एस.सी., यू.पी. व अन्य बोर्ड में प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण करने वाले एवं अन्य क्षेत्रों मे रंगरेज समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुफ्ती अकरम के द्वारा तालीम ए नाथ से की गयी एवं संचालन समीर हसन ने किया । रंगरेज एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा लगभग 90 प्रतिभागियो के साथ हाफ़िज को शील्ड व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम मे एक कान से कम सुनने वाले बच्चे को 3500/- रू की कीमत की मशीन दी गई।
मुख्य अतिथि बडोत नगर पालिका परिषद चेयरमैन अमित राणा ने सोसायटी की हर तरह से मदद करने के लिए आश्वस्त किया और रंगरेज समाज के होनहार बच्चों को नगर पालिका परिषद बडोत मे 26 जनवरी को सम्मानित करने के लिए कहा।
सभासद इरफान अली ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए सोसायटी की हर सम्भव मदद करने की घोषणा की।
जनाब शिफा उल हसन के द्वारा सोसायटी को 51000/- का चेक एवं 5100/- इरफान रंगरेज मेरठ ने होसला अफजाई के लिए दिए गया।
कार्यक्रम में आये सभी 100 से अधिक अतिथियो के साथ डा. अरशद सम्राट को भी शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रुप से डा. सरफराज भारती, अमजद खान, डा. सुजाउद्वीन, मौ. सामिर हसन, जावेद खान, सुहेल हसन, जावेद खान, सेदुल हसन, अहतसामुल हसन, मुसाहिद खान, मौ असलम, मौ सलीम, अब्दुल कादिर, अब्दुल वाहब, डा. साउद हसन, ग्यासुद्वीन, डा. हारुन हनफी, मुनव्वर हसन, नजर मौहम्मद, साजिद खान, मौ. शाहिद, नूर आलम, मौ साजिद, रागिब खान, मिस्बाउल हसन, मौ इनाम, असद, मौ. इमरान, अखलाकुद्वीन, मौ आरिफ खान, शहजाद उमर, अराफीन खान का सहयोग रहा।
रंगरेज एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी ने किया प्रतिभाओ को सम्मानित